14.6 C
New York
Monday, October 20, 2025

Buy now

ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री के क्षेत्र मे हिमतसिंहका ऑटोमोबाइल्स उभरता नाम

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया अवस्थित हिमतसिंहका ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के सीईओ कमलेश मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में ट्रेलर निर्माण में हमारी कंपनी उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे कस्टमर 4 लाख किमी तक बेफिक्र रहेंगे।

ट्रेलर निर्माता कंपनी हिमतसिंहका ऑटोमोबाइल्स के सीईओ ने इस्तेमाल किए गए एक्सल के लिए कस्टमर को निश्चिंत रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिस कंपनी का एक्सल हम लगाकर देते हैं उसमें 4,00,000 किलोमीटर तक किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि एक्सल के अलावा जो भी रॉ मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है उसकी पहले जांच होती है जिसके बाद ट्रेलर निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है।

टेस्टिंग लैब में होती है संपूर्ण जांच

हिम्मतसिंगका ऑटोमोबाइल्स प्लांट का अपना एक टेस्टिंग लैब है जिसमें पेंट से लेकर अन्य ट्रेलर निर्माण संबंधित सभी प्रकार की जांच 2 से 3 बार कमसेकम की जाती है ताकि किसी प्रकार की असुविधा कस्टमर को न हो।

वही लैब इंचार्ज और प्रोडक्शन मैनेजर अमरनाथ चौबे ने प्रेस को संबोधित करते हुए लैब में इस्तेमाल हो रहे सभी उपकरणों के बारे में बताया और जानकारी साझा की।

सर्विस वैन की सुविधा है उपलब्ध

सेल्स जनरल मैनेजर शंकर दयाल सिंह ने बताया कि गाड़ी लेने के बाद किसी भी कस्टमर को गाड़ी संबंधित किसी प्रकार की परेशानी होती है तो कंपनी की सर्विस वैन कस्टमर तक पहुंचकर समस्या का उपचार करती है जो कि समय सीमा के अंदर बाध्य है।

हर तरह की गाड़ी का होता है निर्माण

प्लांट के विजिट के दौरान कंपनी के सीईओ कमलेश मिश्रा ने बताया कि न सिर्फ बिहार झारखंड बल्कि जम्मू हो या कर्नाटक, हर जगह हम गाड़ियां देते हैं। उन्होंने प्लांट में निर्माण हो रही फायर टेंडर गाड़ी को भी दिखाया और अनेक सरकारी गाड़ियां दिखाई जिसको देखकर ये तो समझ में आता है कि वाकई हिम्मतसिंगका ऑटोमोबाइल्स ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री कंपनी के जगत ने एक नया सितारा बन कर उभर रही है।
मौके पर कंपनी के अभिषेक सिंह, अनुराग, अजय शर्मा, राहुल, पप्पू यादव समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles