स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति और भारत सरकार ने इंडियन नेवी में सेवा दे रहे देवघर जिले के रहने वाले कमोडोर मनोज झा को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है।
उन्हें यह सम्मान इंडियन नेवी में निरंतर पहल,नेतृत्व ,व्यवसायिकता, कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण प्रेरणा और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए दिया गया है ।
बताते चले की कमोडोर मनोज झा का पैतृक गांव देवघर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बाघापाथर में है उन्होंने 1988 में हाई स्कूल सारवा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की , इसके बाद उन्होंने देवघर कॉलेज से अपनी इंटर की पढ़ाई पूरी कर जनवरी 1991 में एनडीए यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से भारतीय नौसेना में शामिल हुए ।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने उन्हें रेयर एडमिरल के रूप में अगले रैंक पर उनकी पदोन्नति को मंजूरी भी दे दी है और वे रैंक में रिक्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।