स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : झारखंड में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर है। कल यानी 1 जुलाई 2025 से राज्य के किसी भी दुकान में शराब नहीं मिलेगी। झारखंड में खुदरा शराब की कुल 1539 दुकानें हैं। राज्य में शराब सप्लाई करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों का एग्रीमेंट 30 जून 2025 की रात 10 बजे से खत्म हो रहा है। ऐसे में शराब की दुकानें हैंडओवर टेकओवर होने तक बंद रहेंगी। शराब के शौकीनों को थोड़े दिनों के लिए परेशानी हो सकती है। अनुमान लगया जा रहा की 15 अगस्त के बाद ही ये व्यवस्था शुरु हो पाएगी ।