स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर मे आज राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के आवासीय कार्यालय जटाही मे झारखण्ड के आंदोलन के पुरोधा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए विधायक सुरेश पासवान की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बताते चले कि शिबू सोरेन का दिनांक 04 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश ने एक महान जननेता, सामाजिक न्याय के प्रतीक और आदिवासी अस्मिता के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले योद्धा को खो दिया है।
श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया और शिबू सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शिबू तेरा नाम रहेगा… राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर नारे लगाए।
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं में जिला अध्यक्ष डॉ फणी भूषण यादव, कृष्णा सिंह यादव, सुरेश यादव, प्रामोद यादव, डमरू यादव, दीपू झा, प्रकाश महथा, शंकर कुशवाहा, बिनोद यादव, नेहा सिंह, नुनु झा, लक्ष्मण मुरमू, श्रीकांत यादव, रणजीत यादव, राम कृष्ण पासवान, मुस्तफा अंसारी, महिला नेत्री मुरली देवी, बबिता पटेल, जयंत पटेल, दिनेशवर मंडल, कनहैया यादव, चंकू पंडित सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थिति थे l