स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर जिले में कुल 71 दुकानों की होगी लॉटरी, जिसमें 63 कम्पोजिट और 8 देशी शराब की दुकानें शामिल हैं।
जिले भर में कुल 28 ग्रुप को लॉटरी के लिए बाटा गया है।खुदरा उत्पाद दुकानों के बन्दवस्ती की परिक्रिया अब पूर्णतः ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से लॉटरी के आधार पर की जाएगी।
इस परिक्रिया के सुचारू संचालन एवं आवेदकों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग देवघर द्वारा तीन हेल्प डेस्क बनाये गए हैं जहां इच्छुक व्यक्ति लॉटरी और फॉर्म भरनें की समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बताते चलें कि यह हेल्प डेस्क वर्तमान में 1 अगस्त से देवघर उत्पाद विभाग कार्यालय में लगाया गया है जहाँ से आवेदक पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हलाकि अभी ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है पर सूत्रों की माने तो बहुत जल्द इसकी तिथि की घोषणा हो जाएगी।