24.4 C
New York
Friday, August 29, 2025

Buy now

देवघर से गिरफ्तार सूर्या हांसदा ललमटिया जंगल मे पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : अपराध जगत में लंबे समय से चर्चित रहे बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा का गोड्डा जिले के ललमटिया पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया। पुलिस का कहना है कि सूर्या हांसदा कई गंभीर आपराधिक मामलों में नामजद था और महीनों से फरार चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात देवघर में सूर्या हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार सुबह पुलिस टीम उसे उसके बताए स्थान, ललमटिया जंगल में ले गई, जहां उसने हथियार छुपा रखे थे। पुलिस का दावा है कि बरामदगी के दौरान सूर्या ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई और वह मौके पर ही मारा गया।

गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।

सूर्या हासदा :
असली नाम सूर्य नारायण हांसदा, उम्र लगभग 44 वर्ष।

बोआरीजोर के ललमटिया थाना क्षेत्र का निवासी, शुरुआत अपराध की दुनिया से हुई।

ललमटिया कोल माइंस इलाके में अपराध के जरिए कुख्याति पाई, राजनीतिक दलों से भी नजदीकी रही।

2014 में JVM से विधानसभा चुनाव लड़ा।

2019 में बीजेपी में शामिल हुआ, लेकिन टिकट नहीं मिला।

2024 में JLKM से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गया।

मां नीलमुनि हांसदा भी एक बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं।

हथियार बरामद, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार बरामद किए हैं। सूर्या के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, गोड्डा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे इलाके में इस एनकाउंटर की चर्चा जोरों पर है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles