16.1 C
New York
Friday, May 9, 2025

Buy now

धनबाद में पत्रकारों से दुर्व्यवहार व हमले का प्रेस क्लब ने जताया विरोध, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : धनबाद जिले में दैनिक जागरण के छायाकार शाहिद सहित अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों पर कुछ दिनों पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व हमले पर प्रेस क्लब देवघर के सदस्यों ने विरोध जताया है।

आज स्थानीय स्थानीय इंडोर स्टेडियम में प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए घटना की निंदा की और समाचार संकलन के दौरान हमले को पत्रकारों के लिए खतरनाक संदेश बताया। क्लब के अध्यक्ष कंचन सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अनिवार्यता बतायी, ताकि पेशेवर जिम्मेदारियों के
में कोई खतरा नहीं हो।

धनबाद की घटना को लेकर पत्रकारों ने झारखंड सरकार से पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अविलंब कड़ा कानून बनाने की मांग की गयी, ताकि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और पत्रकार सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकें।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर, महासचिव नीरज कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष आशीष कुंदन, सहित सुमरजीत सिंह, विजय कुमार राय, राजीव रंजन, विकास कुमार, सुनील कुमार, कौशल किशोर, रजनीश गुप्ता, संजीव कुमार मिश्रा, अमरनाथ पोद्दार, रंजीत झा, अभय कुमार, अमित सोनी, अमित कुमार, अनिल साह, मनीष दुबे, भोला प्रसाद सिंह, महेश पंडित, रितुराज सिन्हा, निषिद्ध मालवीय, सोहन लाल साह, प्रकाश मिश्रा, अनुज भोक्ता, लीलानंद झा, जयदेव प्रसाद राय, उत्तम कुमार रंजन, सुमय कुमार, अजय परिहस्त,प्रशांत कुमार आदि पदाधिकारी-कार्यकारिणी सदस्य व अन्य मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles