स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा ग्राम पंचायत में आज 02 अगस्त को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को बैंकिंग सुविधाओं, बीमा योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक, पटना सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, देवघर अंचल के उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव, देवघर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा तथा मलहारा पंचायत की मुखिया खुशबू देवी उपस्थित रहीं।
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य केवल खाता खोलना नहीं, बल्कि नागरिकों तक बैंकिंग, बीमा और आर्थिक सुरक्षा को गरिमा के साथ पहुँचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इन आवश्यक सेवाओं से वंचित न रह जाए।
वही महाप्रबंधक ने बताया कि झारखंड के प्रत्येक गाँव तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है और मलहारा पंचायत इस दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बन रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को ₹2,00,000 की बीमा राशि के चेक वितरित किए गए। इन चेकों के माध्यम से उन परिवारों को आर्थिक संबल मिला जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। लाभार्थियों की आँखों में चेक प्राप्त करने के बाद राहत और संतोष का भाव स्पष्ट झलक रहा था।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और उन्होंने बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठाया। इनमें बैंक खाता खोलना, बंद खातों का पुनः संचालन, KYC अपडेट कराना, विभिन्न बीमा एवं पेंशन योजनाओं में ऑन-द-स्पॉट नामांकन और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करना शामिल रहा। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार व ऋण योजनाओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
पंचायत की मुखिया खुशबू देवी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गाँव की असली तरक्की तब होती है जब आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मिले और वे इनसे सीधे जुड़ सकें। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनीं और मौके पर ही समाधान के प्रयास किए। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार झा ने विशेष रूप से महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय रूप से सशक्त बनने और कृषि ऋण एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
रिखियापीठ में सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल: एसबीआई द्वारा जनरेटर व टोटो की भेंट
मलहारा पंचायत के कार्यक्रम के उपरांत भारतीय स्टेट बैंक, पटना सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने रिखियापीठ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी शंकरानंद, स्वामी सूर्यप्रकाश और स्वामी सेवाधारा से भेंट की और उनके द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।
सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एसबीआई की ओर से शिवानंद आश्रम( रिखियापीठ) को एक जनरेटर सेट एवं दो टोटो दान स्वरूप भेंट किए गए, जिससे वहाँ के सेवा कार्यों में सहयोग मिलेगा। यह योगदान न केवल बैंक के सामाजिक दायित्व को दर्शाता है, बल्कि समाज सेवा में सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।
स्वामियों ने एसबीआई के इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यह सहयोग रिखियापीठ के विभिन्न सेवा प्रकल्पों को सुचारु रूप से संचालित रखने में सहायक सिद्ध होगा।