मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजकीय सम्मान से हुआ पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार
स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : संयुक्त बिहार में मंत्री रहे कृष्णानंद झा का निधन आज 78 वर्ष की आयु में हो गया। उनके निधन की खबर मिलते है सूबे के मंत्री हफीजुल हसन, उपायुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ने उनके आवास पर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिवगंगा स्थित श्मशान घाट में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन, उपायुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और पुलिस जवानों द्वारा शोक धुन व फायरिंग के साथ राजकीय सम्मान दिया गया । साथ ही राष्ट्रध्वज को ससम्मान उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।