16.1 C
New York
Friday, May 9, 2025

Buy now

श्री मंगल धाम मे स्थापित होगा हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा ,भूमि पूजन 12 अप्रैल को

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के देवघर बासुकीनाथ मार्ग में त्रिकुट पर्वत के समीप स्थित श्री मंगल धाम में भगवान शिव के 11 वें रूद्रावतार वीर हनुमान जी की 108 फीट लंबी प्रतिमा स्थापित होगा। जिसको लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम आगामी 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रे होसबले व मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि के रूप दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम, विशिष्ट सहयोगी दिल्ली के निखिल नंदा तथा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवालिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज देवघर दुमका मार्ग में कविलासपुर लीला मंदिर के समीप स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केन्द्र में प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के नेतृत्व में शहरवासियों की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज ने बताया कि 108 फीट प्रतिमा का निर्माण दिल्ली के निखिल नंदा के सहयोग से किया जाएगा। जिसको लेकर 12 अप्रैल को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें राज्यपाल संतोष गंगवार व आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रे होसबले सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को प्रातः 8 से 9:30 बजे तक जलपान, प्रातः 8:30 से 10 बजे तक सुंदरकांड पाठ, प्रातः 10 से 11 बजे तक सामुहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ, 11 से 12 बजे तक हवन, दोपहर 12 से 2 बजे तक संगीतमय हनुमान आराधना, दोपहर 12:30 से 2 बजे तक भोजन प्रसाद, दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक भूमि पूजन एवं उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बैठक में शहरवासियों के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में रीता चौरसिया, प्रेम प्रकाश चौबे, प्रदीप बाजला, रमेश बाजला, मधुकर चौधरी, सुबोध झा, आलोक मल्लिक, सेवा फाउंडेशन के सचिव प्रवीर कुमार, शिलू दीदी, मीनू दीदी, तान्या सिंह, डॉ किरण झा, डॉ राजीव पांडेय, मनोज मिश्रा, संजय मालवीय, पवन टमकोरिया, विजया सिंह, आशीष दुबे, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा, शुभम राय, विनीता मिश्रा, एसडी मिश्रा, संजीत राय, नीलू मंडल, सीएन दुबे, मयंक राय, निरंजन सिंह, पंकज राय, निर्मल मिश्रा, राजकुमार शर्मा, प्रभाकर शांडिल्य, पंकज सिंह भदौरिया सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles