मल्हारा हाई स्कूल के करीब 350 बच्चों के संग डॉ सुनील खवाड़े ने देखा जादूगर सिकंदर का जादू।
स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने भारत के पुराने खेल जादू की संस्कृति को बचाने के लिए एक अहम पहल किया और देवघर मे चल रहे जादू के 4 शो भी स्कूली बच्चो, खेल संघ,विभिन्न सेवा संस्थान के सदस्यों के लिए बुक कर लिया है ।
जिसके तहत मंगलवार को मल्हारा ,सोमवार को महेशमारा हाइ स्कूल के बच्चे और मंगलवार को खेल संघ के बच्चों और सदस्यों को जादू का शो दिखाया गया ।
डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि देश की संस्कृति को बचाना हर भारतीय का फर्ज होना चाहिए।इसलिए जब भी आपके क्षेत्र मे ऐसे जादू के शो आये सभी को देखना चाहिए और उनका उत्साह वर्धन करना चाहिए ।
डॉ सुनील खवाड़े ने आज स्कूली बच्चों के साथ पूरा जादू का खेल को देखा इस दौरान बच्चों ने जादूगर सिकंदर के एक से बढ़ कर एक जादू के खेल का आनंद उठाया, जादू के शो के साथ बच्चों के लिए जलपान का भी व्यवस्था किया गया था।
इस दौरान देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा,नवीन शर्मा,दीपक दुबे,टिंकू खवाड़े,रोहित,ब्रह्मदेव,सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।