स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : जुलाई का महीना आज से शुरू हो गया है और इसके साथ ही कई अहम वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं। ये बदलाव रेलवे टिकट बुकिंग, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड और जीएसटी से जुड़े हैं, जिनका आम लोगों की जेब और दिनचर्या पर सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हुए हैं।
रेलवे टिकट बुकिंग हुई महंगी, आधार से लिंक अनिवार्य
आज से एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों की रेलवे टिकट महंगी हो गई हैं।
नॉन-एसी क्लास: 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
एसी क्लास: 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
इसके अलावा वेटिंग टिकट की संख्या पर भी नियंत्रण लगाया गया है। अब किसी भी क्लास में कुल सीटों की संख्या के 25% से अधिक वेटिंग टिकट जारी नहीं होंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक जरूरी
अब तत्काल टिकट वही यात्री बुक कर सकेगा जिसका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा होगा।
15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार लिंक मोबाइल पर भेजा गया OTP डालना जरूरी होगा।
एजेंट अब तत्काल बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार जरूरी
आज से पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। पहले पैन के लिए अन्य वैध दस्तावेज भी चल जाते थे, लेकिन अब केवल आधार ही मान्य होगा।
जीएसटी फॉर्म GSTR-3B अब नहीं कर सकेंगे एडिट
GSTR-3B फॉर्म अब जुलाई 2025 से संशोधित (एडिट) नहीं किया जा सकेगा।
तीन साल से अधिक पुराना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति भी नहीं होगी।
जीएसटीएन की यह घोषणा 7 जून को की गई थी, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।
HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नया शुल्क
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव हुआ है
थर्ड पार्टी ऐप से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 1% चार्ज
यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी अतिरिक्त शुल्क
Dream11, MPL, Rummy Culture जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 10,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 1% लेवी
PayTM, Mobikwik, Ola Money जैसे वॉलेट में 10,000 रुपये से अधिक की मंथली अपलोडिंग पर 1% अतिरिक्त शुल्क
ICICI बैंक एटीएम से कैश निकालना हुआ महंगा
1 जुलाई से ICICI बैंक एटीएम यूज करने के नियमों में बदलाव हुआ है
फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा:
मेट्रो शहरों में 3
अन्य स्थानों पर 5
सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपये का शुल्क
बैलेंस चेक या अन्य गैर-वित्तीय कार्य करने पर 8.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन ।