16.4 C
New York
Thursday, October 16, 2025

Buy now

4th SAF गेम्स (साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स ) में देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और आशीष झा को आयोजन कमिटी में मिली जगह ।

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक 4th SAF गेम्स (साउथ एशियन फेडरेशन) रांची मोराबादी एथलेटिक्स स्टेडियम मे भारतीय एथलेटिक्स और झारखंड एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में झारखंड खेल युवा कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में कुल 350 खिलाड़ी एवं 150 पदाधिकारी भाग ले रहे है इसमें भारत समेत बांग्लादेश, भूटान , मालदीव्स, नेपाल,श्रीलंका वही पाकिस्तान को वीजा अभी तक नहीं मिला है मिलने पर ये भी भाग लेंगे , सुचारु रूप से आयोजन के लिए झारखंड खेल विभाग ने कई समिति बनाई गई है।

वही देवघर के रहने वाले और झारखंड एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष आशीष झा को VIP और खिलाड़ियों के लिए आवासन कमिटी टीम में सदस्य के रूप जिम्मेवारी मिली है इस कमिटी के चेयरमैन वेद रत्न मोहन संयुक्त सचिव झारखंड यूथ कमीशन झारखंड सरकार है।

वही सदस्य में अविनाश कुमार जिला खेल पदाधिकारी लातेहार, सुजीत कुमार जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ समेत 8 सदस्य बनाए गए है।

आशीष झा ने झारखंड खेल विभाग और झारखंड एथलेटिक्स संघ का आभार प्रकट किया । वही जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया की देवघर के जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार को भी कमिटी में जगह मिली है और साथ ही देवघर से एक दल प्रतियोगिता को देखनें के लिए जायेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय खेल का अनुभव प्राप्त हो सके साथ ही दोनों को बधाई भी दी।साथ ही जिला एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा , गौरव कुमार, डॉ अमित प्रसाद, रवि केशरी, मनीष भारद्वाज, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे , नितेश सिंह, दीपक, चंदन, दीपक दुबे, प्रकाश भारद्वाज , राहुल ,प्रमोद समेत सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles