झालसा के नेतृत्व में 131 पारा लीगल वॉलिंटियर्स की नियुक्ति के बाद सोमवार से 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विस्तार:
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी पैरेलल वालंटियर को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया और किस प्रकार से कार्य करने हैं उनकी जानकारियां दी गई।
घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे वॉलिंटियर्स
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार शर्मा ने बताया कि सभी नवनियुक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं को लोगों को बात कर उनके अधिकार के प्रति उन्हें जागरूक करेंगे।
डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि झालसा के निर्देश पर 131 पारा लीगल वालंटियर की जॉइनिंग हुई है। समाज के वैसे लोग जिन्हें कानून की जानकारी नहीं है एवं अपने अधिकारों से वह वंचित है, उन्हें जागरूक करने का काम इनके द्वारा किया जाएगा।
आगे की योजनाएं:
धनबाद में प्रत्येक पुलिस स्टेशन में सबों की नियुक्ति की जाएगी ताकि किसी भी व्यक्ति को कानून से संबंधित जानकारी में भटकना न पड़े और मामलों का त्वरित निपटारा को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। सभी नवनियुक्त पैरा लीगल वालंटियर को आज से 5 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।