7.4 C
New York
Tuesday, December 31, 2024

Buy now

Railway News: बेटिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, पांच महीनों में रेलवे ने वसूला 96.75 करोड़ रूपए जुर्माना

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: Railway News रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों—दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और धनबाद में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों की भारी तैनाती की गई थी। अभियान के दौरान कुल 12,150 बिना टिकट या अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 64 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

विभिन्न मंडलों में वसूले गए जुर्माना:

दानापुर मंडल: 5,900 यात्री पकड़े गए, 29.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल: 1,460 यात्री पकड़े गए, 7.74 लाख रुपये वसूले गए।

धनबाद मंडल: 1,000 यात्रियों से 4.34 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

सोनपुर मंडल: 2,250 यात्रियों से 12.36 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

समस्तीपुर मंडल: 1,540 यात्रियों से 10.04 लाख रुपये वसूले गए।

पांच महीनों में 96.75 करोड़ की वसूली:

मध्य रेलवे ने अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 15.50 लाख बिना टिकट या बिना उचित टिकट के यात्रियों को पकड़ा, जिनसे 96.75 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

रेलवे की अपील:

पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि जुर्माने और अन्य कठिनाइयों से बचा जा सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles