9 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

Dhanbad – भाइयों के बीच जमीन का विवाद बना मौत का कारण : बराकर नदी से शव बरामद

Dhanbad के टुंडी में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। खबर के अनुसार विगत रविवार को टुंडी के मधुरसा निवासी दो भाइयो में जमीन को लेकर आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गया। इधर बराकर नदी में दर्शन मंडल का शव मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल विगत रविवार को टुंडी के मधुरसा निवासी ममेरा-फुफेरा भाई दर्शन और जीतेन मंडल के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें जीतन मंडल घायल हो गया था। जीतन मंडल को घायल अवस्था में टुंडी सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ से धनबाद रेफर कर दिया था।

हालांकि इस मामले को लेकर टुंडी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई और दर्शन को रविवार रात टुंडी पुलिस पकड़ने उसके घर गयी थी लेकिन वह नहीं मिला। वहीं खोजबीन कर रहे परिजनो को सोमवार की सुबह उसका शव  बराकर नदी में मिला।

लाश को टुंडी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त 42 वर्षीय मधुरसा निवासी दर्शन मंडल के रूप में की गयी है। इस संबंध में परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।

इधर परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दिया है कि उसने नदी में कूद कर आत्महत्या की है, हालांकि चर्चा है कि पुलिस के खदेड़ने के दौरान उसने नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो ने कहा कि दर्शन मंडल की मौत पुलिस के खदेड़ने के कारण नहीं, बल्कि बराकर नदी में डूबने से हुई है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद मामला पर से पर्दा उठ जाएगा।

शव की सूचना पर टुंडी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहाँ परिजनों ने शव उठाने का विरोध किया लेकिन काफी समझाने के बाद 30 हजार रुपये और सरकारी प्रावधान अनुसार सहायता राशि और अन्य लाभ देने के आश्वासन पर सहमति बनी और शव को नदी से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles