मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बीते 90 दिनों से चल रहे पर्यावरण उत्सव का मंगलवार को टाउन हॉल धनबाद में भव्य समापन हो गया। इस मौके पर 5 जून से 3 सितंबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद एक समय सबसे प्रदूषित शहरों में से एक था। इसे सुधारने के लिए धनबाद नगर निगम ने कई बेहतरीन प्रयास किए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए और जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर सहयोग करता रहेगा।
नगर आयुक्त ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण आज की सबसे गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है, जो लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि धनबाद नगर निगम स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। धनबाद झारखंड का पहला ऐसा शहर है जहां 10 से अधिक वायु गुणवत्ता मापक यंत्र लगाए गए हैं। धूल नियंत्रण के लिए मैकेनिकल स्वीपर और स्प्रिंकलर का भी निरंतर उपयोग किया जा रहा है। शिकागो विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद में वायु प्रदूषण में कमी आई है।
नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम स्वच्छ वायु पहल के तहत नागरिक भागीदारी को अपनी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा मानता है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से वार्षिक पर्यावरण उत्सव की शुरुआत की गई थी, जिसमें इस वर्ष भी स्कूल, कॉलेज के बच्चों, सिविल सोसाइटी संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समापन समारोह में ‘एयर क्वालिटी फ्लैगशिप प्रोग्राम’ का भी शुभारंभ किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डिबेट प्रतियोगिता का विजेता लॉ कॉलेज धनबाद रहा, जबकि गुरुनानक कॉलेज और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। प्रोजेक्ट मेकिंग इंटर स्कूल प्रतियोगिता (वर्ग 9-10) में सर्वमंगला पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर, अभय सुंदरी पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर और दून पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वर्ग 11-12 में भी विभिन्न स्कूलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, 90 दिनों तक चलने वाले इस पूरे आयोजन में सहयोग करने वाले आशा किरण युवा संस्थान, भारत ज्ञान-विज्ञान समिति, साथी फाउंडेशन, घटवाली फाउंडेशन, और स्वाबलंबी स्वरोजगार सोसाइटी जैसी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी विकाल पालीवाल, सिंफर के निदेशक प्रो. अरविंद कुमार मिश्र, आईएसएम के प्रतिनिधि डॉ. सुरेश पांडियन, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामंता और अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित हजारों लोग मौजूद रहे।