मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: शुक्रवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के मेन पोर्टिको से एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में RPF के उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, ASI नंदू प्रसाद, आरक्षी मुकेश किशोर, और आरक्षी संजय कुमार यादव की टीम ने यह कार्रवाई की।
गश्त के दौरान, समय करीब 09:30 बजे, स्टेशन के मेन पोर्टिको पर एक व्यक्ति को RPF टीम देखकर भागने की कोशिश करते देखा गया। संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि बाउरी (उम्र 25 वर्ष, पिता आनंद बाउरी, वर्तमान पता – RS RESORT, गोविन्दपुर, धनबाद) बताया। जांच के दौरान उसके पास से एक पुराना इस्तेमाली आसमानी रंग का ONEPLUS NORD CE2 Lite 5G स्मार्टफोन बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह गोविन्दपुर के RS RESORT में हाउसकीपिंग का काम करता है और नशे का आदी है। नशे की लत के कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
रवि ने बताया कि वह गोविन्दपुर से अपनी स्कूटी (संख्या JH10AS4840) पर धनबाद स्टेशन आया था। स्टेशन के मेन पोर्टिको में एक यात्री को सोता हुआ देखकर उसने उसके पास सोने का नाटक किया और चुपके से उसके पॉकेट से मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के लिए वह सुबह धनबाद स्टेशन के आसपास घूम रहा था, जब RPF टीम ने उसे पकड़ लिया।
कुछ समय बाद, बरामद मोबाइल पर संदीप कुमार महतो (उम्र 27 वर्ष, निवासी – लागूडीह, थाना – बाराबाजार, जिला – पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) का फोन आया। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन संख्या 22307 से धनबाद से जयपुर जाने के लिए स्टेशन आए थे और इंतजार करते हुए मेन पोर्टिको के पास सो गए थे। जब वह जागे तो उन्होंने पाया कि उनका ONEPLUS NORD CE2 Lite 5G स्मार्टफोन गायब था।
उक्त मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को नियमानुसार जब्त कर लिया गया। समय करीब 11:30 बजे आरोपी रवि बाउरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह की शिकायत के आधार पर GRP/DHN ने कांड संख्या 110/24 दिनांक 13/09/24 अंतर्गत धारा 303(2), 317(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। चोरी किए गए और बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 23,000 रुपये बताई जा रही है।