7.7 C
New York
Wednesday, January 1, 2025

Buy now

Jamshedpur : भारी बारिश की वजह से जमशेदपुर जंक्शन नहीं पहुंच सके मोदी, पीएम ने ऑनलाइन टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना, अब सड़क मार्ग से पहुंचेंगे जमशेदपुर

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी जमशेदपुर जंक्शन नहीं पहुंच सके। जमशेदपुर में उनका रोड शो कैंसिल हो गया है। उन्होंने रांची से ही वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। प्रधानमंत्री ने 650 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। रांची से ही आनलाइन योजनाओं का उद्घाटन किया। रांची से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना किया। इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे। अब थोड़ी देर में सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं। वह 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 12,460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। गौरतलब है कि कि टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई गई है। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles