डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया। रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 4:15 बजे वर्चुअली इस सेवा का उद्घाटन करेंगे।
भुज से अहमदाबाद के बीच 359 किमी की यात्रा 5:45 घंटे में
नमो भारत रैपिड रेल 359 किलोमीटर की दूरी भुज से अहमदाबाद तक मात्र 5:45 घंटे में पूरी करेगी। इस दौरान यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे इंटरसिटी कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है। आम लोग इस सेवा का लाभ 17 सितंबर से उठा सकेंगे। इस यात्रा का कुल किराया 455 रुपये निर्धारित किया गया है।
नाम बदलने का निर्णय और रेल मंत्रालय की योजना
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि वंदे मेट्रो का नाम बदलने का फैसला रेल मंत्रालय ने लिया है। मंत्रालय के अनुसार, अन्य मेट्रो सेवाएं केवल छोटी दूरी की यात्रा के लिए होती हैं, जबकि नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद को आसपास के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और तेज़ हो सकेगी।
नई तकनीक से लैस होगी नमो भारत रैपिड रेल
नमो भारत रैपिड रेल कई आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगी। इसमें कुल 12 कोच होंगे, जिसमें 1150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। अन्य मेट्रो सेवाओं से अलग, यह रैपिड रेल शहरों के बीच तेज गति से यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी, जो लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।ल शहरों के बीच तेज गति से यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी, जो लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।