12.5 C
New York
Tuesday, November 19, 2024

Buy now

खनिज संपदा के अवैध खनन पर जिला प्रशासन की एक और कार्रवाई : SDM ने बिना चालान बालू परिवहन करते 2 हाइवा व एक टाटा 407 किया जब्त

Dhanbad में खनिज संपदा की अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। धनबाद SDM उदय रजक ने विगत दिनों में कई वाहनों को पकड़े जिस पर अवैध बालू लदे थे। इसी क्रम में एक बार फिर जांच अभियान में बिना चालान बालू का परिवहन करते 2 हाइवा व एक टाटा 407 जब्त किया गया जिसपर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

SDM के नेतृत्व में बीती रात चलाया गया जांच अभियान

बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बीती रात टुंडी और बलियापुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया।

बिना परिवहन चालान बालू का परिवहन करते 2 हाइवा व एक टाटा 407 जब्त

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में टुंडी थाना क्षेत्र के घुरनीबेड़ा से एक हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एल. 1226 तथा लोधरीया मोड़ के पास एक टाटा 407 संख्या जेएच 01 ए.पी. 1445 को बिना परिवहन चालान बालू का परिवहन करते पकड़ा गया।

एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी

वहीं अभियान की दूसरी कड़ी में बलियापुर थाना क्षेत्र में बिना परिवहन चालान बालू का परिवहन करते हाइवा संख्या जेएच 10 सी.वी. 7760 को पकड़ा गया। सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अंचल अधिकारी गोविंदपुर धर्मेन्द्र दुबे, अंचल अधिकारी टुंडी जितेन्द्र प्रसाद, अंचल अधिकारी बलियापुर सुदीप एक्का तथा आवंटित पुलिस बल शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles