डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:धनबाद: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के सफल संचालन को लेकर धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जिला कोषागार स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत समय पर वितरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र के कोड का मिलान प्रश्न पत्र के बॉक्स में लगे कोड के साथ सही तरीके से किया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसके अलावा, प्रश्न पत्रों को निर्धारित वाहन और रूट के माध्यम से ही गंतव्य तक पहुंचाने पर जोर दिया।
उपायुक्त के साथ वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। सभी अधिकारियों ने परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।