मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: सोमवार शाम को धनबाद अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान एसडीएम उदय कुमार रजक ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और पदभार सौंपा। राजेश कुमार इससे पहले लातेहार में डीसीएलआर के पद पर कार्यरत थे और प्रमोशन के बाद धनबाद का एसडीओ नियुक्त हुए हैं। वह पहले भी झरिया में अंचलाधिकारी रह चुके हैं, जिससे उन्हें धनबाद में कार्य करने का पुराना अनुभव है।
एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना रहेगा। उन्होंने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रतिबद्धता जताई।
उधर, पूर्व एसडीएम उदय रजक का धनबाद में 1 साल 10 दिन का कार्यकाल रहा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने धनबाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में भी कई वर्षों तक सेवा दी है और हर कार्यकाल में अपने सर्वोत्तम प्रयास किए। अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम भविष्य में भी बेहतर काम करती रहेगी।
उदय रजक के सम्मान में भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद द्वारा एक विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। यह समारोह समिति के कार्यालय में हुआ, जहां कार्यकारिणी अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एडवोकेट धनेश्वर महतो समेत अन्य व्यक्तियों ने उनकी सेवाओं की सराहना की और उन्हें भावभीनी विदाई दी।