डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बिहार के विभिन्न जिलों में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं, जहां नदी-तालाबों में स्नान के दौरान 27 बच्चों समेत 41 लोग डूब गए। ये बच्चे जितिया पर्व के मौके पर अपनी-अपनी मां के साथ स्नान करने गए थे, जो इस त्योहार की परंपरा का हिस्सा है। मृतकों में औरंगाबाद के 8, कैमूर के 6, सारण के 5, सिवान के 3, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के 2-2 और पटना का 1 बच्चा शामिल है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हादसों पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।
बाढ़ के कहर से जूझता बिहार: पश्चिम चंपारण में हरहा नदी का बांध टूटा
पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड में हरहा नदी के सुरक्षा बांध के टूटने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगभग सात फीट लंबाई में बांध ध्वस्त हो जाने के कारण नदी का पानी खेतों में फैलने लगा, जिससे फसलें डूब गईं। बांध टूटने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पानी रोकने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
भागलपुर में बाढ़ का पानी घटा, लेकिन खतरा बरकरार
भागलपुर में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। सड़कों पर अब भी बाढ़ का पानी जमा है, और गंगा के जलस्तर में गिरावट के कारण तटीय कटाव तेज हो गया है। दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने से सब्जी और मक्के की फसलें बर्बाद हो गई हैं। नवगछिया के रंगरा-सुकिटया सड़क पर पानी चढ़ने से गोपालपुर-रंगरा का सड़क संपर्क टूट गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।
गंगा के घटते जलस्तर से कटाव की समस्या गंभीर
मुंगेर में पिछले 60 घंटे में गंगा के जलस्तर में 72 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कटिहार में गंगा अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खगड़िया में गंगा और बूढ़ी गंडक नदियों के जलस्तर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है। इन नदियों पर बने बांधों पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे तटीय इलाकों में सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है।
राहत कार्य व बचाव कार्य तेज
राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेज करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।