डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मिडिल ईस्ट में तनाव और संघर्ष अब अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) को मौत के घाट उतार दिया है। शुक्रवार देर शाम, लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह मुख्यालय पर इजरायली सेना द्वारा हवाई हमला किया गया, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। इस हमले में हसन नसरल्लाह की बेटी, जैनब (Zainab Nasrallah), की भी मृत्यु हो गई।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई को सुरक्षित स्थान पर रखा गया
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई को एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है, और इजरायल ने अपने सभी सैन्य बलों को उच्चतम अलर्ट पर रखा हुआ है।
गरीब किसान के बेटे से हिजबुल्लाह चीफ तक का सफर
हसन नसरल्लाह का जन्म 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे। उनके पिता अब्दुल करीम एक छोटी सब्जी की दुकान चलाते थे। 1975 में लेबनान में गृह युद्ध छिड़ने के बाद, हसन अमल आंदोलन में शामिल हो गए थे, जोकि शिया राजनीतिक आंदोलन था।
नसरल्लाह का पारिवारिक जीवन
हसन नसरल्लाह की पत्नी फातिमा यासीन हैं, और उनके चार बच्चे थे। उनका सबसे बड़ा बेटा, जो हिजबुल्लाह का लड़ाका था, सितंबर 2017 में मारा गया था। नसरल्लाह को 1992 में हिजबुल्लाह का महासचिव बनाया गया था, जब उन्होंने अब्बास अल-मुसावी की जगह ली थी, जिसे भी इजरायल ने मार गिराया था।
एक शक्तिशाली वक्ता और खुफिया रणनीतिकार
हसन नसरल्लाह एक जबरदस्त वक्ता और रणनीतिकार माने जाते थे। वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहते थे और हमेशा कड़ी सुरक्षा में रहते थे। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि वे बंकर में नहीं रहते, बल्कि समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। दशकों तक, वे खुफिया स्थान से अपने भाषणों का प्रसारण करते रहे। नसरल्लाह न केवल लेबनान बल्कि पूरे पश्चिम एशिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे।
हिजबुल्लाह की स्थिति और क्षेत्रीय तनाव
हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह की स्थिति और मिडिल ईस्ट में हालात गंभीर हो गए हैं। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष ने क्षेत्रीय शांति के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।