स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद पार्टी के भीतर उठ रही नाराजगी को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई नेता मनाने में जुटे हैं इसे लेकर आज प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई देवघर पहुचे और उन्होंने नाराज तुफान महथा को मनाया और कहा कि यह नाराजगी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और जो भी नेता रूठे हैं, उन्हें पार्टी मना ली और जो बाकी हैं उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं समय के साथ सब कुछ संभल जाएगा ।
वहीं सासंद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि सब अपने है और सब पार्टी हित मे मान गये है इस बार झारखंड के भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है
और संथालपरगना की 18 में से 18 सीट माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों में डालना है
इस चुनाव में हमें जीत का मंत्र बताने के लिए 13/ 14 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के भी आने की संभावना है ।
भाजपा एक बार फिर प्रदेश में बड़े मार्जिन के साथ सरकार बनाएगी ।
मौके पर तुफान महथा ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है भारतीय जनता पार्टी परिवार बड़ा परिवार है हल्की नाराजगी परिवार में होता है ।
साथ ही उन्होंने कहा की झारखंड के प्रदेश प्रभारी सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ,सासंद डाँ निशिकांत दुबे ,प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहू, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय,महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया ने मुझे संगठन के काम करने को कहा और अपना आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया है
मै अब संगठन के एक सच्चे सिपाही के तौर पर देवघर जिला के तीनों सीट देवघर , मधुपुर और सारठ विधानसभा सीट पर जी तोड़ मेहनत कर के भाजपा के झोली में डालने का काम करूंगा और राज्य मे भाजपा की सरकार बनाएंगे और प्रधानमन्त्री जी के केंद्र में मजबूत करने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे ।