स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर के बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह में रहने वाली लड़कियां अब कंप्यूटर की शिक्षा और सिलाई कढ़ाई भी सीख सकेंगी उपायुक्त विशाल सागर की पहल पर बाल सुधार गृह में कंप्यूटर लैब और सिलाई केंद्र की स्थापना आईडीबीआई बैंक देवघर शाखा के द्वारा सीआरएस फंड के तहत कराई गई है ।
इस कंप्यूटर लैब और सिलाई केंद्र का उद्घाटन देवघर डीडीसी नवीन कुमार औरआईडीबीआई बैंक के महाप्रबंधक सह उप अंचल प्रमुख पटना मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया । यहां रहने वाली बच्चियों को सारी सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य 6 कंप्यूटर सेट, दो सिलाई मशीन एवं वाटर प्यूरीफायर,फ्रिज भी उपलब्ध कराई गई है ।
मौके पर डीसीसी ने कहा कि बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह में रहने वाली बच्चियां कंप्यूटर शिक्षा और सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण पाकर कुशल बनेगी और वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आने वाले भविष्य में अपना जीवकोपार्जन भी कर सकेंगी ।
वही इस कार्यक्रम के दौरान डीजीएम पटना अंचल ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना ,बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, प्रवीक्षा पदाधिकारी, एजीएम, प्रबंधक और डीएमएफटी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे ।