12.1 C
New York
Wednesday, March 12, 2025

Buy now

प्राथमिक कक्षाओं के छात्र -छात्राओं का दो दिवसीय अंतरजिला शैक्षणिक भ्रमण

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के छात्र -छात्राओं का दो दिवसीय अंतरजिला शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों से लगभग 200 छात्र/छात्राओं को बसों से गिरिडीह जिले के खंडोली और पारसनाथ एवं धनबाद जिले के मैथन डैम मिलेनियम पार्क, पंचेत डैम, कल्याणेश्वरी आदि महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंबुजा पाण्डेय ने हरी झंड़ी दिखाकर बसों को विदा किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 28 फरवरी और 1 मार्च को सरकारी विद्यालयों के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण करेंगे, जिससे उनके ज्ञान का विकास होगा।

भ्रमण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने में जिलास्तर से जेंडर समन्वयक आभा मंडल, बीपीओ मोहनपुर मनोज मंडल, बीपीओ देवीपुर वीणा हेलन टुडू सहित प्रखंडस्तरीय शिक्षक गाइड राजेश नारायण राय, किशोर कुमार रजक, नंद किशोर जायसवाल, दिलीप कुमार राय, संतोष कुमार झा, संजय प्रसाद , मुकेश कुमार मिश्र, मुजफ्फर हुसैन, ओम प्रकाश सिंह और विष्णु प्रसाद यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी छात्र/छात्राएं भ्रमण कर काफी उत्साहित दिखे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles