स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर के न्यू नेक्सस पब्लिक स्कूल पुरनदहा 79वं स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
स्कूल के संचालक वैभव कुमार चंद्रवंशी ने ध्वजारोहण कर सबो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है ।

स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक पिरामिड ,देश भक्ति गानो पर डान्स ,स्पीज, गाना की बेहतरीन प्रस्तुति की गई ।

मौक़े पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार तिवारी,सौरभ कुमार,प्रवीण राय,शिवम पंडित,अरविंद प्रसाद सिंह, उमेश पंडित, श्रुति तिवारी ,मोनिका चक्रवर्ती,ऋषिका कुमारी, काजल कुमारी,आँचल कुमारी,शम्पा देय,काजल यादव,गैसिया फातमा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
