20.9 C
New York
Wednesday, August 27, 2025

Buy now

देवघर मे अब ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में ही करेंगे परिचालन

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर मे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले में बड़े वाहनों के साथ शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले वाहनों के शत प्रतिशत कागजात और फिटनेस की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि बिना कागजात या फिटनेस के वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद किया जा सके।

साथ ही उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में वाहनों का परिचालन करे, ये शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं।

साथ ही देवघर जिला के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उदेश्य से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों यथा-परिवहन, नगर निगम, यातायात को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और बनायी जा सके सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि एक महीने में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन, रैस ड्राईविंग का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण जिला में 115 लोगों का ड्राईविंग लाईसेंस जप्त किया जा चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles