डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तेज़ रफ्तार और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण रोज़ाना दुर्घटनाएँ सामने आ रही हैं। न तो वाहन चालक इस ओर सजग हो रहे हैं, और न ही प्रशासन इस दिशा में गंभीर कदम उठा रहा है। इस लापरवाही का ताजा उदाहरण शुक्रवार की सुबह गोविंदपुर ऊपर बाजार में देखने को मिला, जहां कोयला लोड एक खराब हाइवा को पीछे से आ रही दूसरी हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हाइवा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना स्थल पर लोगों का आक्रोश
मृतक की पहचान निरसा खटाल निवासी सतीश यादव के रूप में हुई है, जो MPL के लिए कोयला परिवहन का कार्य करता था। स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में खराब हाई मास्क लाइट और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग की कमी को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि दुर्घटना की वजह रात से खराब हाइवा का खड़ा होना और बारिश के कारण विजिबिलिटी का कम होना है। यदि हाई मास्क लाइट काम कर रही होती, तो संभवतः यह हादसा टाला जा सकता था।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH रवाना किया। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द हाई मास्क लाइट की समस्या और पेट्रोलिंग में सुधार करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।