7.2 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

ब्रुनेई के बाद सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर करेंगे चर्चा

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशिया स्थित भौगोलिक तौर पर छोटे से देशों की यात्रा पर है l इसी कड़ी में पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा पर पहुंचे हैं। इसी साथ पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं।

ब्रुनेई में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

अगले तीन दिनों में दो देशों की यात्रा के पहले चरण में शाम तीन बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर उतरा। वहां की सरकार ने आतिथ्य सत्कार दिखाते हुए क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को उनकी आगवानी के लिए भेजा। वहीं, विदेशी धरती पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

सिंगापुर की यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी बुधवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलिकायह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और उसी दिन देर शाम सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। ब्रुनेई में पीएम मोदी की वार्ता में रक्षा और ऊर्जा संबंधों को लेकर खास तौर पर बात होगी।

दक्षिणी पूर्वी एशियाई क्षेत्र के साथ भारत का रिश्ता होगा मजबूत: मोदी

बता दें कि ब्रुनेई रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ब्रुनेई और सिंगापुर भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर नीति के तहत महत्वपूर्ण साझेदार देश हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के साथ साथ पूरे दक्षिणी पूर्वी एशियाई क्षेत्र के साथ भारत का रिश्ता मजबूत होगाा।

पीएम मोदी ने भारत और ब्रुनेई के बीच कूटनीतिक संबंधों के 40 वर्ष पूरा होने का खास तौर पर जिक्र किया है। वहां पहुंचने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि,“मैं आशा करता हूं कि ब्रुनेई के साथ खास तौर पर वाणिज्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में और मजबूत होंगे।’

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles