12 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

Jamshedpur : पंचायतों में पहुंचकर आमजनों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ, विधायकों ने ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर में शामिल होकर परिसंपत्तियों का किया वितरण

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : 30 अगस्त से 24 सितंबर तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 11 प्रखंडों के 18 पंचायतवासियों तथा 04 नगर निकायों में सुयोग्य लाभुकों को शिविर लगाकर सरकारी की योजनाओं से जोड़ा गया। शिविरों से अब तक 85850 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 31232 का निष्पादन किया गया है।

विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती व विधायक पोटका संजीव सरदार पोटका अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस दौरान विधायकगण ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। विधायकगण ने कहा कि राज्य सरकार बुजुर्ग, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर आदि सभी के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार काम कर रही है। पंचायतों के शिविर में जिला स्तरीय तथा प्रखंड के भी पदाधिकारी आमजनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कैम्प कर रहे, ग्रामीण भी योजनाओं से जागरूक हों और उनका लाभ उठायें।

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश पर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल होकर सभी सुयोग्य तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करा रहे। उन्होने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर की सफलता शिविर में आने वाले ग्रामीणों की बड़ी संख्या व उन्हें मिलने वाले लाभ से जुड़ी है। ऐसे में उन्होने आगामी शिविरों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील आमजनों से की।

पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे। राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिया जा रहा तथा शिविर में वन पट्टा का वितरण किया जा रहा। सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण, राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जा रहा। आम जनों से जुड़ी सामाजिक- आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन जैसे 15वें वित्त आयोग, जनजातीय कल्याण और मनरेगा योजना का लाभ दिया जा रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles