बोकारो स्टील प्लांट से क्वायल लेकर जा रही मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात डीरेल हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
मालगाड़ी के डीरेल होने से इस रूट पर अप और डाउन लाइन में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है।
रेलवे अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एक घंटे के अंदर एक लाइन को पूरी तरह से ठीक कर उसमें परिचालन शुरू किया जाएगा।
मामले की जांच के लिए 15 सदस्यों की आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) टीम गठित की गई है। जांच टीम घटना के कारणों का पता लगाएगी और रिपोर्ट सौंपेगी।
दरअसल बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी।
सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी, बाकी 9 डब्बे पीछे रह गए थे। जिसमें से दो डब्बे डिरेल हो गये।
ये ट्रेनें हुई प्रभावित:
– ट्रेन संख्या 28893 और 18626 को री शेड्यूल किया गया है।
– ट्रेन संख्या 13303 धनबाद से डायवर्ट गयी है।
– वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गयी है।
राहत कार्य जारी:
– दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। यह घटना 412/ 30 किलोमीटर संख्या पिलर के पास हुई है। रेल विभाग यातायात शुरू करने के प्रयास में जुटी हुई है अभी तक यातायात शुरू नहीं हो पाई हैं।