मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह के गाण्डेय प्रखंड के ताराटांड मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा’ कार्यक्रम के दौरान धनबाद के 23 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने टुंडी की सोनाली हेमब्रम और फुल मनी बास्की को अबुआ आवास योजना, पूर्वी टुंडी के विद्या चरण सोरेन और गुही राय राम को बिरसा हरित ग्राम योजना, पूर्वी टुंडी के रंजीत चार और सतीश टुडू को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, गोविंदपुर की शैमुल खातून और मोहम्मद जमालुद्दीन अंसारी को सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत टुंडी की मीना देवी और आशा देवी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गोविंदपुर के दीपक कुमार रजक और कृष्ण मंडल, और मुख्यमंत्री बकरा विकास योजना के तहत गोविंदपुर की नमिता कुमारी को भी स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने बलियापुर की कोनिका गच्छाल, टुंडी के लखिनद्र सोरेन और हकीमुद्दीन अंसारी को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत हरा राशन कार्ड, टुंडी के फूलचंद मुर्मू और गोविंदपुर के मंशा राम हेम्ब्रम को किसान क्रेडिट कार्ड, धनबाद के आयुष कुमार वझरिया के निशांत मंडल को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, टुंडी की नंदनी कुमारी और सृष्टि कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कई लाभुकों से संवाद किया और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में सीधा फीडबैक लिया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, इरफान अंसारी, बीवी देवी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कल्पना मुर्मू सोरेन, उपायुक्त माधवी मिश्रा, गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विजय अहमद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।