मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान (17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024) के बारहवें दिन, धनबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘युवा संपर्क कार्यक्रम’ के तहत गहन सफाई अभियान चलाया गया।
धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, पतरातू, रेणुकूट और चोपन स्टेशनों पर सार्वजनिक और रेलगाड़ियों के शौचालयों की गहन सफाई की गई। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों को स्वच्छता के महत्व और स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक किया गया।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्टेशन तथा ट्रेनों में सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है।
समस्तीपुर मंडल में सहरसा, रक्सौल, जयनगर और दरभंगा स्टेशनों पर भी युवा संपर्क कार्यक्रम के तहत शौचालयों की गहन सफाई की गई। साथ ही, यात्रियों को स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए सार्वजनिक शौचालयों पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए।
सोनपुर मंडल के नवगछिया स्टेशन पर एनजीओ के सहयोग से यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर और मानसी स्टेशनों पर सफाई मित्रों की मदद से शौचालयों और पानी के बूथों की गहन सफाई की गई। खगड़िया स्टेशन पर सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष जांच शिविर भी लगाया गया।
दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में भी आज के थीम “युवाओं से संपर्क और सफाई” के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशनों और कालोनियों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। “युवा संपर्क” कार्यक्रम के माध्यम से समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।