9 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

Dhanbad: तकनीकी गड़बड़ी कारण 21 हजार महिलाओं को नहीं मिली मंईयां सम्मान योजना की राशि, समाधान प्रक्रिया जारी

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिले की 21,951 महिलाओं को स्वीकृत राशि के बावजूद तकनीकी पेंच में फंसने के कारण अभी तक उनके खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाया है। इसका मुख्य कारण बैंकों द्वारा गलत IFSC कोड का अंकित किया जाना है। अब जिला प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर छह हजार से अधिक महिलाओं की पहचान कर तकनीकी समस्या का समाधान करते हुए राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की गई है।

13 सितंबर से ट्रांसफर होगी दूसरी किश्त की राशि

मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 13 सितंबर से लाभुकों के बीच दूसरी किश्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी। अब तक धनबाद जिले में इस योजना के तहत 2,41,800 महिलाओं के खातों में पहली किश्त की राशि भेजी जा चुकी है। हालांकि, 21,951 लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन के अनुसार, इनमें से अधिकतर मामलों में जांच के दौरान यह पाया गया कि बैंकों का IFSC कोड गलत दर्ज किया गया था। डीटीबी (डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट) के लिए सही बैंक का नाम और IFSC कोड आवश्यक होता है।

बैंकों के विलय से बढ़ी समस्या

पिछले कुछ वर्षों में कई सार्वजनिक बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं। इस बदलाव की जानकारी न होने के कारण कई लाभुकों ने अपने पुराने बैंक खातों की पासबुक और IFSC कोड का उपयोग किया, जिससे राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई। जिला प्रशासन ने अब ऐसे लाभुकों की पहचान कर समस्या का समाधान करने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

लाभुक कर सकते हैं शिकायत और सुधार

धनबाद की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि जिन आवेदकों को राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, वे संबंधित प्रखंड या अंचल में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही अपने खाते और IFSC कोड की भी जांच कर सकते हैं। जिन बैंकों का विलय हो चुका है, लाभुकों को नया IFSC कोड दर्ज करना होगा। इसके लिए लाभुकों को नए आवेदन की आवश्यकता नहीं है। योजना के पोर्टल पर जाकर यह सुधार किया जा सकता है।

अगस्त माह में आये थे तीन लाख से अधिक आवेदन

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त माह तक कुल 3,00,700 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2,63,000 लाभुकों को पहली किश्त की राशि भेज दी गई थी। अगस्त माह में आवेदन करने वाली महिलाओं के खातों में भी जल्द ही राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 13 सितंबर से योजना के तहत दूसरी किश्त की राशि भी लाभुकों के खातों में भेजी जानी शुरू हो जाएगी। योजना की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और कोषागार के साथ-साथ संबंधित बैंकों को भी विस्तृत ब्यौरा भेज दिया गया है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles