3.3 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Dhanbad: धनबाद में पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, 586 लाभार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद नगर निगम के अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के सदस्यों और SEP(I) लाभुकों के लिए पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का शुभारंभ आज सहायक नगर आयुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम 09 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2024-2025 में, सितंबर तक, कुल 586 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन 586 लाभुकों को 50-50 के बैच में बांटकर धनबाद के विभिन्न स्थानों जैसे बाबूडीह विवाह भवन, बैंक मोड, मारवाड़ी धर्मशाला, करकेंद्, झरिया एकेडमी, चिरागोरा विवाह भवन, डीएवी स्कूल कार्मिक नगर, कोलाकुसमा, नुनुडीह विवाह भवन, प्राथमिक हिंदी विद्यालय झरिया, राजेंद्र क्लब कतरास, और चूड़ी केंद्र बस्ताकोला में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन गिरिडीह की सारथी सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में उद्यम स्थापना, उद्यमी के गुण, व्यापार के अवसर, लिंकेज, मार्केटिंग, टैक्स, बुक कीपिंग, सरकार की योजनाएं, बैंकिंग और उद्यम को सुचारू रूप से चलाने के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी, ताकि लाभुक अपने व्यवसाय का सफलता पूर्वक संचालन कर सकें।

इस अवसर पर धनबाद नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक सुमित विवेक तिग्गा, सारथी सोसायटी के सचिव अमित जायसवाल, सामुदायिक संगठनकर्ता समरेश कुमार सिंह, अर्चना पोद्दार, मुस्तकिम अंसारी, दिलीप कुमार, राजीव रंजन झा, अनूप कुमार, वर्षा दुबे, सुमन कुमारी, गजाला प्रवीण, और सामुदायिक संसाधन सेवी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles