मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर रविवार को लोहारबरवा और टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवाआश्रम में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य उन बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचना था, जिन्हें उनके परिवारजनों द्वारा बेघर कर दिया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर अवर न्यायाधीश राकेश रोशन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलईडीसीएस) की टीम के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे।
वृद्धाश्रम में एसएनएमसीएच की मेडिकल टीम ने बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। इस दौरान अधिवक्ता मीना सिन्हा और एलईडीसीएस की टीम ने वृद्धजनों के बीच भोजन का भी वितरण किया।
न्यायाधीश राकेश रोशन ने इस अवसर पर कहा कि वृद्धजनों की भावात्मक और स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए संवेदनशील सामाजिक वातावरण बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने दो परलीगल वालंटियर्स को वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा के लिए नियुक्त किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से आश्रम में स्थायी रूप से एक हेल्थ सेंटर शुरू किया जाएगा। साथ ही, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान हेल्थ कार्ड और आधार कार्ड जैसी सुविधाएं भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।