मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राम शर्मा के निर्देशानुसार 2 सितंबर से धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा, राकेश रोशन ने बताया कि सोमवार को बाघमारा प्रखंड के हरिना पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। बरसाती तूफान के बावजूद इस अदालत में न्याय की अलख जगाने का काम जारी रहा। लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, शिविर में आए जरूरतमंद लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लेकर उन्हें संबंधित कार्यालयों में जमा किया गया।
डालसा धनबाद द्वारा चलाए जा रहे न्याय रथ का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है, जिसके लिए प्राधिकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पैनल अधिवक्ता हरि विश्वकर्मा, पथनाथ कुमार, पीएलबी दिनेश कुमार, योगेश्वर नाथ शर्मा और बड़ी संख्या में उपस्थित आम जनता ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।