मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: धनबाद मंडल के रीचुघुटा-डेमु-लातेहार-बन्दि खंड में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके।
वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर (03360): यह ट्रेन 20 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक वाराणसी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस (12873): 23, 24, 26 और 30 सितंबर 2024 को हटिया से खुलने वाली यह ट्रेन 120 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी।
जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447): 20 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच जबलपुर से खुलने वाली इस ट्रेन को 120 मिनट रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के संशोधित समय की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।