डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तंजीम अहले सुन्नत धनबाद की ओर से ताज पैलेस, बाईपास रोड धनबाद में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संरक्षण मुफ्ती अलाउद्दीन फरीदी ने किया, जबकि अध्यक्षता कारी इमरान रजा जेयाई ने की। उपाध्यक्ष कारी गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी ने कार्यक्रम का संचालन बखूबी किया।
ईद मिलादुन्नबी आयोजन में सेवा देने वालों का सम्मान
इस सम्मान समारोह में उन व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10 दिवसीय ईद मिलादुन्नबी के दौरान अपनी उपस्थिति और सेवाओं से आयोजन को सफल बनाया। सम्मानित किए गए प्रमुख व्यक्तियों में मौलाना गुलाम सरवर कादरी, कारी जसीमुद्दीन मजहरवी, और मौलाना शकील अहमद सकाफी शामिल थे। इन सभी को पगड़ी और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
धनबाद की 20 से अधिक कमेटियों को सम्मान
समारोह के दौरान तंजीम द्वारा धनबाद की 20 से अधिक कमेटियों को भी सम्मानित किया गया, जहां कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कमेटियों को हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी पर आधारित पुस्तकें भेंट की गईं। साथ ही, तीन विशेष कमेटियों — अजहरी मस्जिद, गौसिया मस्जिद, और हैदरी मस्जिद — को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कुरान की तिलावत और नात शरीफ से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना सऊद आलम द्वारा पवित्र कुरान की आयतों की तिलावत से हुई, इसके बाद कारी अब्दुल मन्नान जमाली ने नात शरीफ पेश कर समां बांध दिया। इस मौके पर मुफ्ती अलाउद्दीन फरीदी और मौलाना गुलाम सरवर कादरी ने जनसमूह को संबोधित किया। तंजीम के उद्देश्यों पर सचिव मौलाना सऊद आलम मिस्बाही ने प्रकाश डाला, जबकि उपाध्यक्ष कारी गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी ने तंजीम की यात्रा पर चर्चा की।
समाज सेवा के लिए उठाए जाएंगे महत्वपूर्ण कदम
अध्यक्ष कारी इमरान रजा जेयाई ने अपने संबोधन में तंजीम की समाज में उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तंजीम अहले सुन्नत धनबाद जल्द ही शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब लड़कियों की शादी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। कार्यक्रम के अंत में कारी आबिद रजा फैजी ने सभी का धन्यवाद करते हुए तंजीम को स्थिर और प्रभावी बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मौलाना अनवर अली, मौलाना शाहबाज रहबर, मौलाना यूनुस राजा फैजी, मुफ्ती रिजवान अहमद सादी, मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन रिजवी, हाजी कारी जुनैद जामी, मौलाना शमसुद्दीन मिस्बाही, हाफिज शकील नूरी, कारी आरिफ रजा कादरी, कारी राशीद मदनी सहित तंजीम के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।