डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 12 ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैनों का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है।
मतदाताओं को मिलेगी ईवीएम प्रक्रिया की जानकारी
उपायुक्त मिश्रा ने बताया कि इन वैनों को धनबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बाघमारा और टुंडी विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वैन भ्रमण करेंगी और विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक ये वैन निरंतर मतदाताओं को ईवीएम की पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत कराती रहेंगी। इसके अतिरिक्त, कलेक्ट्रेट और अनुमंडल कार्यालय में भी ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।
डेमोंसट्रेशन वैन से डमी वोटिंग की सुविधा
उपायुक्त ने बताया कि ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन और सेंटर पर कोई भी मतदाता जाकर चुनावी प्रक्रिया को समझ सकता है। इन वैनों में डमी वोट देकर मतदाता ईवीएम पर मतदान करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं। इससे मतदाताओं को चुनाव के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे बिना किसी भय के मतदान कर सकें।
युवा मतदाताओं से की गई अपील
उपायुक्त ने इस मौके पर युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और उनका हर एक वोट देश की दिशा तय करता है।
मौके पर उपस्थित अधिकारी
इस कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी (निर्वाचन) सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक अरूण धारी, सागर कुमार (भजोहरि) समेत कई अधिकारी मौजूद रहें।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।