8.4 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

कोयला तस्करी में धनबाद के पप्पू मंडल पर गिरिडीह में प्राथमिकी, अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त

अवैध कोयला का परिवहन पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहें जांच अभियान में गिरिडीह के NH रोड पर अवस्थित टॉल प्लाजा के पास से एक अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा गया। फर्जी कागजात के सहारे कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा था जिसके बाद वाहन चालक और उपचालक को हिरासत में लें लिया गया है।

बता दें कि गिरिडीह SP के निर्देशानुसार अवैध कोयला का परिवहन पर रोकथाम हेतु निमियाँघाट थाना एवं डुमरी थाना के द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। विगत 7 सितंबर की रात्रि में SDPO सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी थाना एवं निमियांघाट थाना के द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान जांच के दौरान NH रोड पर स्थित टॉल प्लाजा के पास कुलगो में कोयला लदा एक ट्रक JH 10 CV 5421 को पकड़ा गया। कोयला को बिहार और यूपी की मंडी में भेजनें की तैयारी थी।

जांच के क्रम में पाया गया कि ट्रक में फर्जी कागजात के सहारे अवैध कच्चा कोयला का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के चालक, खलासी, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त मोजाहिद खान, पप्पु मंडल, अमीर खान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लें लिया गया। वहीं ट्रक चालक जितेंद्र कुमार एवं उपचालक एजाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पूर्व में तत्कालीन SP दीपक कुमार के समय में कोयले के अवैध परिवहन बंद थी पर जैसे ही उनका तबादला हुआ कोयला तस्कर फिर से एक्टिव हो गए और कोयला की अवैध परिवहन चालू हो गया है। हालांकि अब SP विमल कुमार के निर्देश पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles