17.1 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

Jamshedpur :पधारे गजानन जी, पूजा पंडालों में सुबह से ही ‘गणपति बप्पा मोरया’ गुंजायमान, कदमा में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शनिवार को देशभर में गणेशोत्सव धूम धाम की शुरुआत हुई। यह उत्सव अभी कई दिनों तक जारी रहेगा। आज सुबह बप्पा कई पूजा पंडालों के साथ घर में भी विराजे। कदमा गणेश पूजा मैदान समेत साकची, बाराद्वारी, मानगो आदित्यपुर, सोनारी के गली-मोहल्लों में बने पूजा पंडालों में विधि-विधान से पूजा की गयी। बता दें कि शुक्रवार को सभी गणेश पूजा पंडालों के पट खुल गए। इसके साथ ही प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन-पूजन का दौर शुरू हुआ। आसपास के लोग भी पूजा पंडालों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।

पूजा पंडाल सुबह से ही गणपति बप्पा मोरया से गुंजायमान रहा। विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडालों के अलावा गली मोहल्ले में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही शहर में भक्ति का माहौल दिखा। इसके साथ ही लोग परिवार के साथ पंडालों के इर्द-गिर्द लगे मेलों में भी घूम-घूम कर आनंद लेते नजर आए। वैसे तो शहर में असंख्य गणेश पूजा पंडाल हैं, लेकिन कई स्थानों पर यह पूजनोत्सव बहुत विशाल और भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। कहीं 60 फीट तो कहीं 20 फीट का पंडाल बनाए गए हैं जो लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं भगवान गजपति कहीं विश्राम की मुद्रा में विराजमान हैं तो कहीं पद्मासन लगाकर भक्तों पर ऋद्धि-सिद्धि की वर्षा कर रहे हैं। वही अलग-अलग पूजा समितियां की ओर से कहीं 16 दिन तो कहीं 10 दिवसीय यह आयोजन चलेगा अलग-अलग दिन पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर भजन कीर्तन और भोग वितरण का आयोजन किया गया है।

पंडालों में गणेशोत्सव अभी कई दिन चलेगा। इसके साथ ही मेले भी चलते रहेंगे। सबसे अधिक भीड़ कदमा गणेश पूजा मैदान में लगे मेले में नजर आई। वही पहले दिन हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े युवा महिला पुरुष मेला घूमने के लिए पहुंचे। श्री बाल गणपति विलास कदमा, जागृति संघ पूजा पंडाल बागबेड़ा, जी टाउन मैदान में एवीके समाजम, राम मंदिर ब्याज क्लब, साकची गणेश क्लब, सिदगोड़ा आंध्र समिति, बारीडीह ट्यूब कालोनी, बर्मामाइंस में पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाए गए है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles