डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बाबूडीह में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे 320 नए मल्टीस्टोरी आवास के लिए एक विशेष गृह ऋण मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन बाबूडीह विवाह भवन में योजना के 178 चयनित लाभुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसका उद्देश्य लाभुकों को मौके पर ही ऋण सुविधा प्रदान करना था।
नगर आयुक्त ने किया विशेष आयोजन का नेतृत्व
नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला विशेष रूप से ग्रीन नगर निगम द्वारा निर्मित 320 मल्टीस्टोरी आवासों के लाभुकों के लिए आयोजित किया गया है। इस मेले में पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के सहयोग से 56 लाभुकों को ऑन द स्पॉट ऋण देने की प्रक्रिया पूरी की गई। कुल 1 करोड़ 57 लाख रुपये का ऋण आवंटित किया गया, जिससे लाभुकों को अपने घरों के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता मिल सके।
आवास योजना के सपने को साकार करने की दिशा में कदम
आयुक्त शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने सपनों का घर प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “नगर निगम ऐसे आयोजन लगातार करता रहेगा ताकि लोगों को जल्द से जल्द अपने घर का मालिक बनने का मौका मिल सके।”
लाभुकों ने की सराहना, बताया आयोजन को उपयोगी
इस अवसर पर लाभुकों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास बेहद प्रशंसनीय हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल लोन की प्रक्रिया आसान हुई है, बल्कि घर पाने का हमारा सपना भी जल्द साकार हो सकेगा। एक लाभुक ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट हो पाएंगे, जिससे हमारे जीवन में एक बड़ा बदलाव आएगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।