20.9 C
New York
Wednesday, August 27, 2025

Buy now

IAS की तैयारी करने वाले 5 मेधावी छात्रों का वहन करेंगे खर्च : डॉ सुनील खवाड़े

स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष :देवघर आईएएस अकादमी (DIA) के दूसरे वर्षगांठ पर गुरुवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सफल छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर के समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने दीप प्रज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत, अनुशासन व सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा बल्कि अन्य अभ्यर्थियों को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करेगा। मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने कहा कि संस्थान हर वर्ष एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित करे, जिसमें सफल, योग्य और जरूरतमंद 5 विद्यार्थियों के संपूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा की।

वहीं संस्थान के अकादमिक निदेशक विख्यात शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष जेपीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

मौके पर डॉ. अंजनी शर्मा, प्रो. पीके सिंह, डॉ. अशोक कुमार, रामकृष्ण सहित सैकड़ों छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles