डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव में इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐलान किया है कि वे हिजबुल्लाह को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेंगे। इस बयान के बाद से इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। खबरों के अनुसार, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को हवाई हमले में मार गिराया है। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
नसरुल्लाह की बेटी की मौत का दावा
इजरायली समाचार चैनल के अनुसार, इस हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत हो गई है। हालांकि, इस खबर की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इजरायल के इन हमलों ने पूरे इलाके में तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में और भी हिंसक झड़पों की आशंका बढ़ गई है।
बेरुत में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर जोरदार हमला
शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला किया। इस हमले में हैवी गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया गया, जिसकी तेज आवाज से पूरा बेरूत हिल गया। हमले के बाद हिजबुल्लाह मुख्यालय से आग की लपटें उठने लगीं और पूरा भवन धू-धू कर जलने लगा। धुआं इतना घना था कि आसमान पर छा गया। इस हमले के बाद हिजबुल्लाह के समर्थकों में डर और दहशत का माहौल फैल गया है।
हिजबुल्लाह प्रमुख नसरुल्लाह इजरायल के निशाने पर
इजरायली वायुसेना का यह हमला मुख्य रूप से हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दूसरी ओर, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान और हमास को भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने ईरान को नसीहत दी कि वह किसी गलतफहमी में न रहे, क्योंकि उसका हर हिस्सा इजरायल की पहुंच में है। इसके साथ ही नेतन्याहू ने हमास से समर्पण करने की भी अपील की है।
क्षेत्र में बढ़ता तनाव
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते इस टकराव ने पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। इजरायल के हमलों से हिजबुल्लाह समर्थक देशों में आक्रोश है, वहीं इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए इन हमलों को जरूरी मान रहा है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले दिनों में इस संघर्ष का क्षेत्रीय राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इसमें क्या भूमिका रहती है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।