18.6 C
New York
Wednesday, November 6, 2024

Buy now

Jamshedpur: पीएम मोदी के जमशेदपुर कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी चरम पर, डीसी व एसपी ने पुलिस और अधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ, ड्यूटी से गायब रहने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर रविवार को जमशेदपुर आ रहे है। जिसे लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर अपनी तैयारियों में जुटा है। दर्जन भर आईएएस और उससे अधिक आईपीएस अधिकारी जमशेदपुर पहुंच चुके हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्य के संबंध में जानकारी दी जा रही है। शनिवार को गोपाल मैदान और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उपायुक्त अनन्य मित्तल व सीनियर एसपी किशोर कौशल ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति किए गए सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया और पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लौटने तक सभी अधिकारी अपने-अपने स्थान पर बने रहेंगे। उन्होंने किसी भी अधिकारी को बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से गायब रहने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

वहीं अपर पुलिस महानिदेशक संजय आनंद लाठकर ने राज्य भर से पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। डीसी ऑफिस सभागार में आज आयोजित इस ब्रीफिंग में लाठकर ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहने और प्रशासन के मजिस्ट्रेट व अन्य पुलिसकर्मियों से समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा है। इस बैठक में जोनल आइजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, डीआईजी इंद्रजीत महथा, सीनियर एसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सहित अनेक आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles