13.2 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

jamshedpur : दिन के उजाले में भी हो रहा बालू का अवैध उठाव, बारीडीह नदी घाट पर एसडीओ का छापा, 4 ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : बालू उत्खनन के कड़े प्रतिबंध के बावजूद बालू माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। एनजीटी की रोक के बावजूद नदी घाटों पर अवैध बालू का उठाव जारी है। बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव कर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बारीडीह नदी घाट पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी है।

एसडीओ पारुल सिंह ने बारीडीह नदी घाट से बालू उठाव कर रहे 4 ट्रक जब्त किया है। मौके से 4 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

पकड़े गए चारों लोग ट्रक चालक है और किसी के पास भी बालू ढोने का चालान नहीं था। बताया जा रहा है कि सूचना मिली थी कि बारीडीह नदी घाट से बालू का अवैध उठाव कर वहां से ट्रक पर लोड कर भेजा जा रहा है। जिसके बाद एसडीओ ने छापेमारी कर बालू उठाव कर रहे चालकों को वाहन सहित पकड़ लिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles